मूंधड़ा हाऊस में सावित्री सेवा संस्थान फरीदाबाद एवं सुजानगढ़ के तत्वाधान में चिंतक व रचनाकार दामोदरलाल मूंधड़ा की प्रकाशित छ: पुस्तकों के गद्य नमूनों का ‘संश्लेषण’ का विमोचन किया गया। अखिल भारतीय जाट महासभा के उपाध्यक्ष व पूना प्रवासी मंगलचन्द चौधरी की अध्यक्षता में नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी के मु2य आतिथ्य में ‘संश्लेषण’ का विमोचन हुआ। स्वागताध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ ने संश्लेषण की रचनाओं और पुस्तकों पर प्रकाश डाला। साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा ने कहा कि मूंधड़ा की रचनाऐं मानवीयता और सामाजिकता के बहुत करीब है।
इस अवसर पर नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने मंूधड़ा का पुष्पहार से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मूंधड़ा ने कहा कि उनकी रचनाऐं उनके दीर्घ अनुभवों और सामाजिकता से उपजी भावनाओं के सीधे-सादे संवाद मात्र है। अतिथियों का स्वागत रविकान्त मुंधड़ा, सुषमा मुंधड़ा व तनय मूंधड़ा ने किया। ज्ञात रहे कि मूंधड़ा की अब तक दृष्टिकोण, उपमेय मंजूषा, कपड़छान, इजहार, विहंगावलोकन व गवाक्ष पुस्तकें प्रकाशित हुई है।