ग्राम ठरड़ा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अग्रवाल मित्र मण्डल संस्थान द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। विधायक खेमाराम मेघवाल के मु2य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष लालचन्द मितल, संस्था प्रधान भंवर कंवर, सरपंच प्रतिनिधि कालूराम मेघवाल, वैद्य भंवरलाल शर्मा, महावीरसिंह पार्वतीसर, डीआई गोविन्दसिंह मंचासीन थे। कैलाशचन्द सराफ, सत्यनारायण चाण्डक, सुरेन्द्र मिरणका, महेश डीडवानिया, पार्षद पवन चितलांगिया, माणकचन्द सराफ, जगदीश जालान ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
विधायक खेमाराम मेघवाल, डीआई गोविन्दसिंह ने कार्यक्रम को स6बोधित किया। कैलाशचन्द सराफ ने मित्र मण्डल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभार6भ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांवरमल अग्रवाल, श्यामसुन्दर रामगढ़िया, मुरारीलाल सराफ, पवन तोदी, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, महावीरसिंह मनोज न्यामावाला, विकास सराफ, अमृतलाल पौद्दार सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन मुरारी फतेहपुरिया ने किया।