160 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

Sweaters distributed

यंग्स क्लब द्वारा दिल्ली निवासी संदीप मेहन्दीरत्ता एवं उनके सुपुत्रों कनव एवं कवश मेहन्दीरत्ता के सौजन्य से राजकीय झंवर बालिका माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुम शर्मा की अध्यक्षता एवं नगर परिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मेंझंवर बालिका मा. विद्यालय, रका माध्यमिक विद्यालय लोढ़सर, मींगणा व बोबासर के 160 जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्वेटर्स उपल4ध करवाये गये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिरंजीलाल स्वामी थे।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए 1लब की प्रेरणा से विद्यालय में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में दानमल शर्मा, रतनलाल शर्मा, हाजी मोह6मद, गोविन्दराम, मदनसिंह झूरिया, मंजू शर्मा, मनोहरसिंह, संतरा चौधरी, हंसराज सोनी, रामलाल गुलेरिया, कंचनदेवी तथा रामवतार उपस्थित थे। संचालन अशोक कुमार अत्रि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here