250 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

Sweaters distributed

यंग्स क्लब द्वारा विनोद कुमार, शांतिलाल प्रमोद काला के सौजन्य से भंवरलाल काला बाल मन्दिर में स्व. मदनलाल काला स्मृति नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल पाटनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा पुण्य का कार्य है।

क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया ने सहयोग के लिए काला परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विगत 20 वर्षों से क्लब परिवार द्वारा संचालित गर्म वस्त्र वितरण योजना के तहत जरूरतमंदों की सेवा करके क्लब अपना सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रहा है। योजना प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से भंवरलाल काला बाल मन्दिर के जरूरतमंद विद्यार्थियों सहित विभिन्न विद्यालयों के 250 जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क गर्म स्वेटर उपलब्ध करवाये गये। सुनील कुमार सड़ूवाला की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में दानमल भोजक, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, रामचन्द्र टेलर, नेमाराम प्रजापत, हंसराज तंवर, कौशल्या पाण्ड्या उपस्थित थे। संचालन संस्था प्रधान शिवशरण ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here