चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

sujangarh theft

दीपावली से पहले एवं बाद में हुई चोरियों के मामले पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। सीआई कुलदीप वालिया ने बताया कि नौ नव6बर धनतेरस की रात्री को भोजलाई चौराहे व स्टेशन रोड़ पर ट्रांसपोर्ट क6पनी के गोदाम, बिजली की दुकान व चाय के खोखे में चोरी करने तथा १४ नव6बर की रात्री को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शर्मा भोजनालय, लक्ष्मी भोजनालय, जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट, भवानी जनरल स्टोर आदि दुकानों में चोरी करने के आरोप साण्डवा थानान्तर्गत गांव सोनियासर सुखराम निवासी बजरंगसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत को गिर3तार किया है।

वालिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को गिर3तार करने में सहयोग मिला। शर्मा भोजनालय मेंचोरी करने केबाद महिला सफाई कर्मी से उलझने के कारण आरोपी चोरी का सामान ले जाने में नाकाम रहा था। वालिया ने बताया कि पुछताछ के दौरान आरोपी ने सालासर की धर्मशाला एवं सब्जी की दुकानों पर छोटी मोटी चोरियां करना स्वीकार किया है। आरोपी को पकड़ने एएसआई भंवरसिंह के नेतृत्व में गई टीम में दलपतसिंह व महावीर शामिल थे। वालिया ने बताया कि आरोपी को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा। आरोपी से पुछताछ जारी है तथा और चोरियों के खुलासे की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here