सुजानगढ़ होटल में चोरी करता चोर की सीसीटीवी कैमरे में कैद

sujangarh theft

कस्बे में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की रात्री गश्त की पोल खोलकर रख दी है। रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़ कर हुई चोरी की वारदात ने रात्री गश्त करने वाली टीमों की विश्वसनीयता पर सवाल निशान लगा दिया है। रेलवे स्टेशन एवं नजदीकी बस स्टैण्ड पर पुलिस के जवान रातभर तैनात रहते हैं, इसके बादवजूद कुछ ही दूरी पर एक के बाद एक पांच दुकानों में चोरी की वारदात होना पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के विपरित अपराधियों के हौंसले बुलन्द है और आमजन में भय बढ़ता जा रहा है।

sujangarh theft1

रेलवे स्टेशन के सामने एक साथ पांच दुकानो के अज्ञात चोरो ने ताला तोडकर हजारों की नगदी व दुकानो से समान चोरी होने की सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शर्मा भोजनालय क ा शटर तोड़ कर चोर ने वहां से नगदी चुरा ली। शर्मा भोजनालय में चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए युवक की पुरी वारदात कैद हो गयी। चोर ने एलसीडी व अन्य समान कटटे में डाल लिया, जिसे उसने किसी के आने की भनक लगने पर सामान से भरा कट्टा वहीं छोड़ कर भाग गया। वहीं पास की जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के ऑफिस का भी ताला तोड़कर हजारों की नगदी चुरा ली तथा लक्ष्मी होटल का ताला तोड़कर नगदी व पान पुड़ियो पर हाथ साफ कर लिया। इसके पास ही स्थित एक नमक की दुकान के भी ताले तोड़कर खबर लिखे जाने तक पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज नही हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here