कस्बे में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की रात्री गश्त की पोल खोलकर रख दी है। रेलवे स्टेशन के ठीक सामने एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़ कर हुई चोरी की वारदात ने रात्री गश्त करने वाली टीमों की विश्वसनीयता पर सवाल निशान लगा दिया है। रेलवे स्टेशन एवं नजदीकी बस स्टैण्ड पर पुलिस के जवान रातभर तैनात रहते हैं, इसके बादवजूद कुछ ही दूरी पर एक के बाद एक पांच दुकानों में चोरी की वारदात होना पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के विपरित अपराधियों के हौंसले बुलन्द है और आमजन में भय बढ़ता जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के सामने एक साथ पांच दुकानो के अज्ञात चोरो ने ताला तोडकर हजारों की नगदी व दुकानो से समान चोरी होने की सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शर्मा भोजनालय क ा शटर तोड़ कर चोर ने वहां से नगदी चुरा ली। शर्मा भोजनालय में चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए युवक की पुरी वारदात कैद हो गयी। चोर ने एलसीडी व अन्य समान कटटे में डाल लिया, जिसे उसने किसी के आने की भनक लगने पर सामान से भरा कट्टा वहीं छोड़ कर भाग गया। वहीं पास की जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के ऑफिस का भी ताला तोड़कर हजारों की नगदी चुरा ली तथा लक्ष्मी होटल का ताला तोड़कर नगदी व पान पुड़ियो पर हाथ साफ कर लिया। इसके पास ही स्थित एक नमक की दुकान के भी ताले तोड़कर खबर लिखे जाने तक पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज नही हुआ।