निकटवर्ती ग्राम बोबासर के बस स्टैण्ड पर ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से एक जने की मौत हो गई तथा दो जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रवण पुत्र गुमानाराम स्वामी निवासी टाडां ने रिपोर्ट दी कि वह, देवीलाल नायक निवासी टाडां तथा गंगासिंह राजपूत निवासी लोणा एवं ४-५ अन्य कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर मय ट्रॉली में बैठकर बोबासर प्याऊ के पास से जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पलट दी। जिससे गंगासिंह ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। तथा मैं व देवीलाल घायल हो गये। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।