छेड़छाड़ एवं मारपीट के बाद आधी रात तक थाने का घेराव

Sujangarh

शुक्रवार रात्री को छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिर3तारी की मांग को लेकर आधी रात तक पुलिस थाने का घेराव कर नारेबाजी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे करीब लड़कियों से छेड़छाड़ करने तथा युवकों के साथ मारपीट करने एवं एक बाईक को क्षतिग्रस्त करने के आरोपियों को गिर3तार करने की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस थाने का आधी रात तक घेराव किये रखा और नारेबाजी की। मामले को बढ़ता देखकर पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने सालासर, बीदासर से भी ऐहतियात के तौर पर जाप्ता बुला लिया।
Sujangarh2

कविया के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए सीआई कुलदीप वालिया ने आरोपी युवकों की तलाश में स6भावित स्थानों पर दबिश दी। प्रकरण की ग6भीरता को देखते हुए पुलिया चौक पर अतिरि1त जाप्ता तैनात किया गया। देर रात पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पवन पारीक, श्रवण जाखड़, पार्षद हितेष जाखड़, विजय चौहान, सौरभ पीपलवा, गजानन्द दाधीच, श्रवण पारीक, जगदीश सोनी ने पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया से वार्ता की। जिसके बाद आन्दोलनकारी युवकों को पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया। जिसके बाद युवकों ने थाने का घेराव हटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here