शनिवार रात्रि को प्रेम टैण्ट हाउस के पास की गली में हुई ज्वैलर्स के साथ लूट का मामला मनगंढत कहानी निकली। थानाधिकारी कुलदीप वालिया ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात्रि को सरकारी अस्पताल में भर्ती श्याम सुन्दर सोनी निवासी वार्ड 19 सुजानगढ़ ने पुलिस को दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने मेरा थैला छीनकर उसमें रखे 70000 रूपये नगद व 300 ग्राम सोना लूटने की कहानी पुलिस को बताई। जिस पर थानाधिकारी ने मामले की जांच करते हुए फरीयादी से पुन: पुछताछ करने पर विरोधाभास बयान देने पर पुलिस को इस कहानी पर शक होने लगा।
पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाला तो फरियादी वेलकम बीयर बार से बीयर की बोतल लेते दिखा। फुटेज में श्याम सुन्दर के चेहरे पर किसी प्रकार कि शिकन नही दिखाई दी। पुलिस द्वारा श्याम सुन्दर से सख्ती से पुछताछ करने पर उसने बताया कि उस पर छ:लाख रूपये का कर्ज होने के कारण उसने लूट की घटना मनगंढत कहानी गढ़ी। जबकि मेरे साथ दो युवकों ने बीयर पिलाने की बात को लेकर मारपीट की थी, जिससे मेरे हाथ व पेट में बोतल से चोटें आई। पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की तलाश कर रही है। श्यामसुन्दर कस्बे के एक ज्वैलर्स के यहां नौकरी करता था।