श्री वेंकटेश्वर मन्दिर में 18 से 21 नव6बर तक पवित्रोत्सव

Sri Venkateshwara Temple sujangarh

श्री वेंकटेश्वर मन्दिर में 18 से 21 नव6बर तक पवित्रोत्सव (महाविष्णु यज्ञ) का आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ ने बताया कि ट्ररूटी मंजूदेवी जाजोदिया एवं उनके सुपुत्र अविनाश जाजोदिया के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस आयोजन में दक्षिण भारतीय विद्वान पण्डितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान स6पन्न करवाये जायेंगे। राठौड़ ने बताया कि विश्व कल्याण, सुख शान्ति, सन्तुष्टि, आत्मशुद्धि एवं वर्ष भर में की हुई त्रुटियों की क्षमा याचना के लिए पवित्रोत्सव (महाविष्णु यज्ञ) का आयोजन किया जा रहा है। राठौड़ के अनुसार दक्षिण भारतीय विद्वान पंडित कृष्ण कुमार भट्टर के आचार्यत्व में पवित्रोत्सव के दौरान होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान स6पन्न होंगे। चार दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों में शिवभगवान पारीक, पुजारी रमेशचन्द्र दाधीच, अशोक उपाध्याय, नवरतन शर्मा, मुकनसिंह, पप्पूसिंह, रेवन्तराम शर्मा, गोपाल शर्मा, बजरंगलाल, नानूराम, च6पालाल, पदमाराम आदि जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here