एनसीसी कैडेट्स ने की ठरड़ा रोड़ की सफाई

Sona Devi Sethia P. G. Girls College

सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में संचालित एनसीसी के तत्वाधान में १६ से २४ नव6बर तक एनसीसी के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स द्वारा ठरड़ा रोड़ पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभार6भ प्राचार्या मधु मंजरी दूबे तथा संचालिका सन्तोष व्यास एवं एनसीसी प्रभारी ले3िटनेंट करणजीत कौर के नेतृत्व में हुआ। जोधपुर एनसीसी युनिट से आये सुबेदार मेजर अर्जुनराम के निर्देशन में कैडेट्स ने प्रत्येक सप्ताह ठरड़ा रोड़ की सफाई व सौंदर्यकरण करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here