चार दुकानों से लिय खाद्य पदार्थों के सैम्पल

Samples of foods

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये। खाद्य निरीक्षक अधिकारी मदनलाल बाजिया व नागरमल ढ़ाका ने बताया कि शहर की चार दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये हैं। देवकरण ब्रह्मदत से मिर्च पाउडर, मुरली होटल से मीठा मावा, मुकेश अग्रवाल के यहां से रिफाइन्ड सोया तथा बजरंग ट्रैडिंग कम्पनी से श्रीसरस घी का सैम्पल लिया है। बाजिया ने बताया कि मिठाई की दुकानों पर साफ-सफाई का ध्यान रखें तथा मिठाईयों को ढ़क कर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here