पैर फिसलने से रेल के नीचे आई महिला, मौत

railway station

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मगंलवार दोपहर को ट्रेन में चढते समय पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आकर कटने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने परिवार के साथ भरतपुर से बोरावड़ जा रहा विक्रम बावरी पुड़िया खरीदने के लिए ट्रैन से नीचे उतरा तो उसके पीछे उसकी पत्नी अनारकली (27) भी ट्रैन से नीचे उतर गई। ट्रैन चलने लगी तो अनारकली ट्रैन में चढ़ने लगी और पति विक्रम को आवाज लगाने लगी। इस दौरान अनारकली का पैर फिसल गया और वह टै्रन के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

महिला के ट्रैन से कटने से देखते ही देखते हुए प्लेटफार्म पर सैंकड़ों लोग जमा हो गये। शव को प्लेटफार्म से बाहर रख कर जीआरपी पुलिस रतनगढ़ को सूचना दी गई। जिस पर रतनगढ़ जीआरपी निरीक्षक चैनाराम चौधरी ने मौके पर पंहूचकर घटना की जानकारी ली। मृतका के पति विक्रम ने बताया कि यात्रा के दौरान उसकी पत्नी अनारकली एवं चार बच्चे उसके साथ थे तथा एक बच्ची भरतपुर में रह रही है। विक्रम ने बताया कि दो बच्चे उसकी पहली पत्नी से हैं तथा अनारकली से उसके तीन बच्चे हैं। इस हादसे से पांच बच्चे बिना मां के हो गये।

बच्चों की हालत देखकर उपस्थित व्यक्तियों का दिल भर आया और विक्रमसिंह चौबदार व श्यामसुन्दर सोनी सहित अनेक लोगों ने करीब बीस हजार रूपये की राशि एकत्रित की। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय पंहूचाया गया। मृतका के परिजनों के इंतजार में पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करने का निर्णय लिया गया। सुजानगढ़ सीआई कुलदीप वालिया ने भी मौके पर पंहूचकर घटना की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here