
प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयन्ति पर कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व1ताओं ने पंडित नेहरू के देश के विकास में योगदान को याद करते हुए उपस्थितजनों से उनके सिद्धान्तों को अपनाने का आह्वान किया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम अग्रवाल, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद श्यामलाल गोयल, इकबाल खान, बजरंगलाल माली, महावीर मण्डा, अमित मारोठया, मो. असलम सैयद, इरफान खान, असलम मौलानी, मुकुल मिश्रा, दाऊद काजी, धर्मेन्द्र बागरेचा, ललित सोनी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी प्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा डागा कटला में भी चाचा नेहरू की जयन्ति मनाई गई। बाबूलाल दूगड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कोषाध्यक्ष सत्यानारायण खाखोलिया, रामनारायण प्रजापत, राजकुमार खाखोलिया, जयप्रकाश तंवर, नरसाराम फलवाड़िया, प्रदीप तोदी, अन्नाराम डाबरिया, भंवरलाल सुंगत ने पं. जवाहरलाल नेहरू के पंचशील के सिद्धान्तों, देश के विकास के लिए उनकी पंचवर्षिय योजनाओं को याद किया।