
नगर के एन.के. लोहिया स्टेडियम में प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास द्वारा लगाये गये मेगा ट्रैड फेयर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। फेयर में हवाई झूले, कोलम्बस नाव एवं ब्रेक डांस झूले पर झूलने का रोमांच लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। फेयर में चावल के दाने पर नाम लिखवाने के लिए युवाओं में प्रतिस्पर्द्धा हैं, वहीं रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी काफी संख्या में युवा कपड़े खरीदते नजर आ रहे हैं।
महिलायें जहां सौंदर्य प्रसाधन के साथ चप्पलें, क्रॉकरी की दुकानों पर खरीददारी कर रही हैंं। वहीं खिलौनों के लिए बच्चों का मचलना भी आनन्ददायक लगता है। मेले में सहरानपुर के फर्नीचर और पानीपत की रजाईयों को पसन्द करने वालों की भी कमी नहीं है। बच्चे और बड़े अपने आपकों झूलों के रोमांच और भेलपुरी तथा कैंटीन के जायकेदार चटपटे व्यंजनों के चटकारे लेने से नहीं रोक पा रहे हैं। जोधपुर की आईसक्रीम और बर्फ के गोले की ठण्डक के दीवाने भी खूब हैं।
Kon baniga karodpati TV so dakah h to bayu batana sujangarh kasi jila baniga sabi mantari gaem kalti h kiyu ki sawahl ka jabab to aap se hi puchta h kantari fir aap kiyu harti ho mantari kiyu jita h .Mohmmad Rafiq kihlaji sujangarh 00966549432176 col mi