पुरानी कार्यकारिणी ने नई कार्यकारिणी को बताया गैर कानूनी

Group of People's Hands Holding Word Vote
Group of People's Hands Holding Word Vote
Group of People’s Hands Holding Word Vote

माली समाज सूर्य भगवान गेस्ट हाऊस विकास समिति के अध्यक्ष बाबूलाल माली, ओमप्रकाश चौहान, चन्द्रप्रकाश सैनी, विक्रमसिंह चौबदार, अर्पित कुमार, जुगलकिशोर, सूरज सैनी, देवाराम, अमित कुमार सैनी, रामचन्द्र माली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गत दिनों हुए चुनाव को गैर कानूनी करार देते हुए बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी के रहते हुए कुछ व्यक्तियों ने सूर्य भगवान मन्दिर माली समाज की नई कार्यकारिणी गठित की है, जो गलत है। वर्तमान कार्यकारिणी भंग नहीं हुई और कार्य कर रही है। प्रेस विज्ञप्ति मेंबताया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी को सूचना दिये बिना जो चुनाव हुआ है, वह गैर कानूनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here