
सूर्य भगवान गेस्ट हाऊस विकास समिति (माली समाज) के चुनाव आम सहमति से सम्पन्न हुए। चुनाव में छगनलाल कच्छावा अध्यक्ष, अमरचन्द भाटी मंत्री, इन्द्रचन्द खडोलिया कोषाध्यक्ष, धनराज सिंगोदिया गेस्ट हाऊस प्रभारी, सुखदेव सांखला उपाध्यक्ष, बजरंगलाल सांखला उपमंत्री सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन हुआ।
नवनिर्वाचित मंत्री अमरचन्द भाटी ने बताया कि नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी स्वत: भंग मानी जावेगी। भाटी ने बताया कि नये सदस्यों ने तुरन्त प्रभाव से अपना-अपना कार्यभार सम्भाल लिया है तथा पुराने सदस्य अपने-अपने विभाग के सभी दस्तावेज 15 दिनों के भीतर कार्यालय, श्री सूर्य भगवान मन्दिर में जमा करावें। ऐसा प्रस्ताव आम सहमति से पारित किया गया है।