कुरीतियों को दूर करने का आह्वान

Jat community

जाट समाज के व्यवसायियों द्वारा जयश्री कृष्णा टैण्ट हाऊस परिसर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को पूर्व पार्षद टीकूराम मण्डा, गणेशाराम जाखड़, सुनील माण्डिया, पार्षद हितेष जाखड़, दुर्गाराम गोदारा, रतनलाल बेड़ा, किस्तूरमल ढ़िढ़ारिया, सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने स6बोधित करते हुए समाज की एकजटुता पर बल देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने आह्वान किया। जाट समाज को दो बीघा जमीन देने वाले भामाशाह टीकूराम मण्डा का रतनलाल जाखड़, देवाराम छरंग व हणुताराम माण्डिया ने शॉल ओढ़ाकर व साफा बांधकर अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम में कोमल ढ़ाका, भरत बिस्सू, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वाति दूधवाल, संजय ढ़ाका,, आईएएस कुलदीप जाखड़, आरएएस सुनील माण्डिया सहित नवनिर्वाचित पार्षदों का भी स6मान किया गया। कार्यक्रम को पीथाराम गुलेरिया ने स6बोधित करते हुए समाज के बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी व गणित पढ़ाने का वादा किया। अतिथियों का स्वागत रामलाल निठारवाल, भोमाराम बिजारणियां, चुन्नीलाल गोदारा, हुलास जाखड़, तेजपाल बिजारणियां, विद्याद्यर बेनीवाल, अशोक जाखड़, तिलोकाराम दहिया, चन्द्रशेखर माण्डिया, मदनलाल गुलेरिया, सुरजारम दूसाद, गिरधारी दूधवाल, विजयपाल चाहर, प्रहलाद जाखड़, रामेश्वर बाबरिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरधारी बुगालिया, पीथाराम ज्याणी, दीपक ठोलिया सहित समाज के अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया। संचालन बलदेव ढ़ाका ने किया।

3 COMMENTS

  1. abe reporter, tujhe jat logon se kya pareshani hai. likhata h ki KURITIYAN DOOR KARNE KA AWHAN aur photo dikhata hai GHUNGHAT ME AURAT KI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here