
निकटवर्ती ग्राम लोढसर के भारतीय नौसेना में विशाखापटनम में कार्यरत जयप्रकाश कस्वां का ब्रेन हेम्रेज होने पर गत १७ नवम्बर को अकस्मात निधन हो गया । गुरूवार को जयप्रकाश कस्वा का अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ । जयप्रकाश कस्वा के निधन के समाचार मिलते ही गांव में मातम छा गया । गांव के लाडले की शव यात्रा में हजारो लोग शरीक होकर अन्तिम विदाई दी । लोढसर के समाज सेवी नौरंग लाल सिलू ने बताया कि जयप्रकाश नौसैना में विशाखापटनम शहर में कार्यरत था कि १४ नवम्बर को अचानक तबीयत खराब हुई १७ नवम्बर को उसका निधन हो गया ।
शव यात्रा में शामिल होने के लिए आये लेफ्टीनेट कांमाडो ने जयप्रकाश को पुष्पचक्र एवं जवानो ने गार्ड आफ अॅानर देकर श्रद्धाजली दी। भारतीय नौसेना का जवान ग्राम लोढ़सर का लाडला जयप्रकाश छ: बहनों का इकलौता भाई था। गांव में जयप्रकाश के निधन पर शोक की लहर छा: गई और हर व्यक्ति की आखे नम थी ।