भीमसर प्याऊ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक जने की मौत हो गई। सालासर पुलिस के अनुसार कुलदीपसिंहराजपूत निवासी खदाया ने बताया कि उसके पिता अमरसिंह राजपूत उम्र ४५ वर्ष लोढ़सर में क्रेशर पर काम करते हैं, वे सोमवार रात्री को लोढ़सर से गांव आ रहे थे। तभी भीमसर प्याऊ पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।