गऊ रक्षा क्रान्ति द्वारा एन.के. लोहिया स्टेडियम में एक शाम गऊ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। महन्त सिद्ध गिरी जी महाराज व गऊ रक्षा क्रान्ति की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेणुका शर्मा के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में मोइनुदीन मनचला एण्ड पार्टी जोधपुर, महेन्द्रसिंह पंवार एण्ड पार्टी जोधपुर ने मनभावन भजनों की प्रस्तृतियां दी। भजन संध्या में मोइनूद्दीन ने महाराणा प्रताप, घोड़लियो, सोनू जोशी ने कान्हा कांकरिया मत मार व आकृति मिश्रा ने गायां वाला गोपाल सहित अनेक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी।
गऊ रक्षा क्रान्ति के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव, मुकेश दायमा ने महन्त सिद्ध गिरी जी महाराज का शॉल ओढ़ाकर व तलवार भेंट कर तथा राष्ट्रीय अध्यक्षा रेणुका शर्मा का जिला अध्यक्ष स्नेहलता सोनी ने शॉल ओढ़ाकर व तलवार भेंटकर स्वागत किया। भजन संध्या को सफल बनाने में प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव, मुकेश दायमा, जिला अध्यक्ष स्नेहलता सोनी, गंगा सोनी, राजेन्द्र नाथ, आशीष गुर्जर, हेमराज माली, शिवभगवान खुडिया, सुनील, कन्हैया, राहूल टाक, सुनील भार्गव, लिखमीचन्द माली, पवन यादव, शंकर माली, अरविन्द जांगीड़ ने सहयोग किया। संचालन किशोरदास स्वामी ने किया।