
बगड़िया फाउण्डेशन कोलकाता के सौजन्य से यंग्स क्लब द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोढ़सर के प्रांगण में तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों की सेवार्थ नि:शुल्क रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष निर्मलकुमार भूतोड़िया ने जरूरतमंदों की सेवा पुनीत कार्य है तथा परोपकार ही सर्वोपरी सेवा है। शाला प्राचार्य रामनिवास घोटिया ने क्लब से शाला को गोद लेने का आह्वान किया। जिसके प्रत्युतर में क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोड़िया ने क्लब के सीमित संसाधनों से विद्यालय एवं विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठ भूमि को रेखांकित करते हुए बताया कि लोढ़सर, धां, मींगणा व बोबासर के सैंकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों को रजाईयां वितरित की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी नौरंगलाल सीलू, तिलोकचन्द दूधवाल, भागीरथ गोदारा, पूर्व सरपंच हीरालाल गोदारा, हाजी मोह6मद मंचासीन थे। आयोजन को सफल बनाने में नेमाराम प्रजापत, रमेश टेलर, जगदीश कस्वां, अंकित चोटिया व अवनीश भोजक ने अपना योगदान दिया। संचालन गिरधर शर्मा ने किया।