चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, दो बाल अपचारी निरूद्ध

atm theft

लम्बे समय से पुलिस एवं जनता की नाक में दम करने वाले चोरों की गैंग का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया। कस्बे में एटीएम लूट के प्रयास, चैन स्नेचिंग, रेडीमेंट कपड़े की दुकान, कौशिक डिजिटल हाऊस, राजलदेसर में ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। थानाप्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि क्षेत्र में हुई चोरियों के लिए सब इंस्पेक्टर रामनारायण चोयल के नेतृत्व में कांस्टेबल दलपतसिंह, रामस्वरूपसिंह, महावीरसिंह ने अमित पुत्र सांवरमल पारीक निवासी वार्ड नं. 3 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है। टीम ने 29 अक्टूबर कौशिक डिजिटल हाऊस में हुई चोरी की जांच के दौरान अमित पारीक को गिरफ्तार किया। जिससे पुछताछ करने पर अन्य चोरियों का खुलासा हुआ। चोरी की वारदातों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं।

आरोपी अमित ने पुछताछ में बताया कि 11 अप्रेल 2015 को वेलकम होटल के पास एसबीबीजे बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन एटीएम से रूपये निकालने में नाकाम रहे। इसी प्रकार 2 अक्टूबर को नया बास में पता पूछने के बहाने शांतिदेवी पत्नी सुरेन्द्र छाबड़ा के गले से सोने की चैन तोड़ी थी। राजलदेसर में भी एक ज्वैलर्स की दुकान से चोरी वारदात करने एवं सुजानगढ़ के अगुणा बाजार स्थित एक रेडीमेड की दुकान से जींस पेंट व कपड़े चोरी करना आरोपी ने स्वीकार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया था। जिसमें सब इंस्पेक्टर रामनारायण चोयल, कांस्टेबल दलपतसिंह, रामस्वरूपसिंह, महावीरसिंह ने वारदात का खुलासा करने में अहम भुमिका निभाई। वालिया ने बताया कि टीम को सम्मानित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से अनुशंषा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here