स्थानीय पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व भोजलाई बास में एक किराणा की दुकान में हुई चोरी के आरोप में एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामेश्वरलाल पुत्र हनुमानमल ने अज्ञात व्यक्ति दुकान के खिलाफ दुकान के ताले तोड़ कर २४ चांदी के सिक्के एवं चांदी की चार सिलियां जिसका वजन करीब एक सिली १०० ग्राम, दूसरी ३०० ग्राम, तीसरी २०० ग्राम, चौथी का ५० ग्राम व १५ हजार रूपये नगद चोरी हो गए। पुलिस ने ग6भीरता से लेते हुए चोरी का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी कुलदीप वालिया बताया कि अन्य चोरियो का खुलासा होने की स6भावना है ।