चोरी करने के आरोप में एक बाल अपचारी को पुलिस ने किया निरूद्ध

ARREST

स्थानीय पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व भोजलाई बास में एक किराणा की दुकान में हुई चोरी के आरोप में एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामेश्वरलाल पुत्र हनुमानमल ने अज्ञात व्यक्ति दुकान के खिलाफ दुकान के ताले तोड़ कर २४ चांदी के सिक्के एवं चांदी की चार सिलियां जिसका वजन करीब एक सिली १०० ग्राम, दूसरी ३०० ग्राम, तीसरी २०० ग्राम, चौथी का ५० ग्राम व १५ हजार रूपये नगद चोरी हो गए। पुलिस ने ग6भीरता से लेते हुए चोरी का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। थानाधिकारी कुलदीप वालिया बताया कि अन्य चोरियो का खुलासा होने की स6भावना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here