विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की ओर से भीलवाड़ा में आयोजित 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग की अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के अर्न्तगत बास्केटबाल प्रतियोगिता में कस्बे की गाड़ोदिया स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संकुल प्रमुख जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि रामगोपाल गाड़ोदिया उ.मा. आदर्श विद्या मन्दिर के छात्रों ने 19 वर्ष वर्ग में पंजाब की टीम को हराकर स्वर्ण पद अर्जित किया एवं सूरजकुमार गाड़ोदिया उ.मा. बालिका आदर्श विद्या मन्दिर की छात्राओं की 19 वर्ष वर्ग ने नैनीताल उतराखण्ड की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है एवं 17 वर्ष वर्ग में कर्नाटक की टीम को हराकर कांस्य पदक अर्जित किया है। विद्यालय मे विजेता छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षक श्रवणनाथ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सीतारात रिणवां, व्यवस्थापक हनुमानमल प्रजापत एवं दिलीप पारीक ने विजेताओं को बधाई दी। कोच श्रवणनाथ ने बताया कि अगले माह कर्नाटक में आयोजित होने वाली एसजीएफआई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विजेता टीमें जायेंगी।