विश्व हिन्दु परिषद व बंजरग दल के कार्यकताओं द्वारा आर्य समाज से गांधी चौक तक जुलूस निकालकर फिल्म अभिनेता आमिर खान का पुतला फुंका। इससे पूर्व आर्य समाज में सभा को स6बोधित करते हुए उपाध्यक्ष भगवानाराम मारोठिया ने कहा कि फिल्म अभिनेता आमिर खान का बयान राष्ट्र को अपमानित करने वाला है। देश में असहिष्णुता का माहौल पैदा करने वाले लोग राष्ट्र की छवि खराब करने का काम कर रहे है।
मनोज गुर्जर ने सभा में युवाओ को स6बोधित करते हुए कहा कि देशवासियो ने जिस अभिनेता को सिर आखों पर बैठाकर मान-स6मान शोहरत दी वही अभिनेता राष्ट्र के खिलाफ भाषण दे रहे है। गांधी चौक में नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने आमिर खान का पोस्टर जलाया व पुतला फुंका। इस दौरान रामनिवास, विक्रम सिंह, सुभाष सोनी, जुगल साखंला, सचिन तिवाड़ी, जितेन्द्र, सुनील खटीक सहित कई लोग उपस्थित थे।