65 विद्यार्थियों ने लिया सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग

Youngs Club (3)

स्थानीय दी यगंस क्लब के 44वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमो की श्रृखंला में गुरूवार रात्रि को समाजसेविका कमला सिंधी सौजन्य से स्व.प्रताप सिंधी स्मृति सास्ंकृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम में नगर की 20 शैक्षणिक सस्ंथाओ के 65 छात्र-छात्राओ ने कविता पाठ ,एकल गायन तथा विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में सहभागी बनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। माँ सरस्वती तथा प्रताप सिंह सिंघी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात आरम्भ हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ट पत्रकार लेेखक डॉ.वीरेन्द्र मंगल भाटी ने कहा कि प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से मंच पर प्रोत्साहन मिलता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संचालिका ब्रहन कुमारीज बी.के.सुप्रभा बहन ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगता आयोजनो से विधार्थियो में सृजनात्मक प्रवृति का विकास होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचार्य सरोज वीर तथा नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने भी विचार व्यक्त किये ।

आरम्भ में क्लब के सास्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठ भूमी को रेखाकिंत करते हुए कहा कि उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम विधार्थिर्यो मे सहित्य ,सगींत व कला क्षेत्र में चेतना जागृत करने व अभिरूची विकसित करने का यगंस क्लब का प्रयास है।प्रतियोगिता कार्यक्रम मेें कविता पाठ प्रतियोगिता कनिष्ट वर्ग में प्रथम माधव शर्मा द्वितीय लहर शर्मा ,वरिष्ट चर्ग में चिराग सेनी ,द्वितीय खुश्बु मेघवाल रहे। सुगम सगींत प्रतियोगिता में कनिष्ट वर्ग में प्रथम गौतम सुथार तथा द्वितीय हर्ष वर्धन सिंह राठौड ,वरिष्ट वर्ग में प्रथम लक्ष्मीकांत करवा तथा द्वितीय हर्षिता जांगीड रहे।विचित्र वेशभूषा में बाल वर्ग में प्रथम अर्जुन बोथरा ,द्वितीय योगेश व धूव्र प्रजापत रहें। खचाखच भरे दी यगस क्लब के प्रागंण में तीन घटें चले इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम में अतिथिगण का माल्यापर्ण कर सम्ृति चिन्ह भेंट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here