यंग्स क्लब के 44 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ बुधवार को स्व. नोरतनमल कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह से होगा। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोड़िया ने बताया कि ट्रस्ट सभागार में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में नगर के ख्यातनाम संगीत निदेशक दिलीप सेन, अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृतक प्रवीण गंगाणी, गीतकार रफीक राजस्थानी सहित सत्र 2014-15 में शिक्षा, क्रीड़ा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले 54 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी करेंगे। जैन विश्व भारती लाडनूं के दूरस्थ शिक्षा निदेशक आनन्द प्रकाश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिला कलेक्टर अजय आर्य, समाजसेवी रविन्द्र ेठिया तथा उपसभापति बाबूलाल कुलदीप होंगे।