यंग्स क्लब के 44 वें स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम

Youngs Club

यंग्स क्लब के 44 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 28 अक्टूबर से दो नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर ट्रस्ट सभागार में क्लब सचिव महावीर प्रसाद मीरणका की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को स्व. नोरतनमल कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 अक्टूबर को स्व. प्रतापसिंह सिंघी स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 31 अक्टूबर को स्व. लालचन्द पानादेवी कनोई स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा एक नवम्बर को स्व. माणकदेवी बाफना स्मृति विराट भजन संध्या में प्रख्यात गायक अनूप जलोटा भजनों की प्रस्तुतियां देेंगे। दो नवम्बर को स्व. मदनलाल काला स्मृति स्वेटर्स वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभा में क्लब के पदाधिकारी विमल भूतोड़िया, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, अयूब खां सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here