यंग्स क्लब के 44 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 28 अक्टूबर से दो नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर ट्रस्ट सभागार में क्लब सचिव महावीर प्रसाद मीरणका की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को स्व. नोरतनमल कंचनदेवी डोसी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 अक्टूबर को स्व. प्रतापसिंह सिंघी स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 31 अक्टूबर को स्व. लालचन्द पानादेवी कनोई स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा एक नवम्बर को स्व. माणकदेवी बाफना स्मृति विराट भजन संध्या में प्रख्यात गायक अनूप जलोटा भजनों की प्रस्तुतियां देेंगे। दो नवम्बर को स्व. मदनलाल काला स्मृति स्वेटर्स वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभा में क्लब के पदाधिकारी विमल भूतोड़िया, गोपाल चोटिया, हाजी मोहम्मद, अयूब खां सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।