महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रभा बेदी के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल सहित सभी वक्ताओं ने स्व. श्रीमती प्रभा बेदी को कर्मठ, मिलनसार एवं सेवा भावी तथा समर्पित कार्यकर्ता बताया। बेदी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर एवं उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद मधु बागरेचा, पार्षद उषा बगड़ा, पार्षद इकबाल खान, मुकुल मिश्रा, इरफान खान, मो. साजिद पंवार, पवन माण्डिया, राहूल सर्वा, मोहनलाल सारस्वत, मास्टर दाऊद काजी, राजेन्द्र बेदी, मो. असलम मौलानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।