
युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नया बाजार मोड़ पर पटाखा व्यापारियों के अतिक्रमण एवं बेतरतीब खड़ी मोटरसाइकिलों से बाधित यातायाता व्यवस्था को सुचारू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में भार्गव ने लिखा है कि नया बाजार मोड़ से एक तरफा यातायात होने से सभी प्रकार के वाहनों सहित आमजन का आवागमन है। लेकिन मोड़ पर तीन पटाखा विके्रताओं द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर लम्बे चौड़े पाटे रखकर सड़क को संकरा कर दिया गया है तथा पाटों के कारण 20 फुट चौड़ी सड़क मात्र 8-9 फुट चौड़ी रह गई है जो वाहन चालकों व राहगीरों के लिए कष्टप्रद होने के साथ ही जोखिम भरा भी है।