यातायात व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग

Traffic system

युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नया बाजार मोड़ पर पटाखा व्यापारियों के अतिक्रमण एवं बेतरतीब खड़ी मोटरसाइकिलों से बाधित यातायाता व्यवस्था को सुचारू करवाने की मांग की है। ज्ञापन में भार्गव ने लिखा है कि नया बाजार मोड़ से एक तरफा यातायात होने से सभी प्रकार के वाहनों सहित आमजन का आवागमन है। लेकिन मोड़ पर तीन पटाखा विके्रताओं द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर लम्बे चौड़े पाटे रखकर सड़क को संकरा कर दिया गया है तथा पाटों के कारण 20 फुट चौड़ी सड़क मात्र 8-9 फुट चौड़ी रह गई है जो वाहन चालकों व राहगीरों के लिए कष्टप्रद होने के साथ ही जोखिम भरा भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here