सुजानगढ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। सोमवार को दो हवेलियो में चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार लुहार गाड़ा स्थित सीताराम कालोनी में रह रहे नेमीचंद सांखला का परिवार शनिवार शाम को मकान बंद कर जोधपुर गया था। सोमवार सुबह सुजानगढ़ पहुंचे तो हवेली के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर में प्रवेश करने पर चार कमरों के ताले टूटे मिले। मकान मालिक रोहित सांखला ने बताया की कमरों की अलमारी से अज्ञात चोरो ने एक लाख पचास हजार रूपये नगद, सोने की चुड़ियां, एक सोने का हार, 5 सोने की अंगुठिया, तीन चांदी की पायजेब चोरी हो गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये।
इसी प्रकार स्टेशन रोड़ स्थित श्री निवास करवा क ी बंद हवेली को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाते हुए हवेली के तीन कमरों के ताले तोडकर अंदर रखा सामान बिखेर दिया। घर की देखभाल करने वाली यशोदा ने बताया कि चार दिन पूर्व हवेली को बंद करके वह जीवण माता के धोक लगाने गयी हुई थी। सोमवार सुबह आकर देखा तो हवेली के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा मिला। इस घटना की सुचना पर पार्षद पवन माहेश्वरी मौके पर पंहुचे। पार्षद पवन माहेश्वरी ने बताया कि घर मालिक को टेलीफोन पर सुचना दे दी गई । मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी हुए समान का आंकलन किया जाएगा। एक दिन में दो हवेलियो में चोरी होने से लोगो में भय का माहौल है। इन घटनाओं के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान है।