चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करने के आरोपियों को जेल

sujangarh theft

चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियो को पुलिस ने गुरूवार को न्यायलय में पेश किया। जहां पर न्यायाधीश ने तीनो आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरी के वाहनो को सस्ती दरो में बेचने के आरोप में गिरफ्तार पप्पू मण्डीवाल पुत्र गोरूराम जाट निवासी ढ़ाणी मण्डीवाल तहसील फतेहपुर धर्मपाल उर्फ महिपाल जाट निवासी खोजास जिला झुंझुनू व महेन्द्रसिंह पुत्र झब्बरसिंह जाति राजपूत निवासी सिलनवाद तहसील लाडनूं को गुरूवार को न्यायलय में पेश किया। जहां पर न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here