निकटवर्ती सालासर पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार नंदकिशोर उर्फ राजेश स्वामी की प्रेमिका को जयपुर के वैशाली नगर से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी विकान्त शर्मा ने बताया कि आरोपी नंदकिशोर स्वामी ने अपनी प्रेमिका को उसके जन्मदिन पर एक लग्जरी ईओन गाडी और सोने का हार उपहार के रूप में देने का खुलासा पुछताछ में किया है।
शर्मा ने बताया कि आरोपी से पुछताछ के आधार पर उसकी प्रेमिका के कब्जे से एक लग्जरी ईओन गाडी एवं सोने का हार उसके जयपुर स्थित आवास से बरामद कर लिया गया है। थानाधिकारी ने बताया की गिरफ्तार शातिर चोर नंदकिशोर के चोरी के षडंयत्र में शामिल होने एंव चोरी के पैसे से लग्जरी गाड़ी व सोने का हार देने की बात का खुलासा होने पर उसकी महिला मित्र मुस्कान उर्फ गमन्या उर्फ मीनू प्रजापति निवासी रायपुर, छतीसगढ़ को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नंदकिशोर ने अपनी महिला मित्र को वैशाली नगर में किराया का मकान दिला रखा था और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इसी मकान पर आता था।
थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया की महिला को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर रखने के लिये न्यायालय से निवेदन किया, जिस पर न्यायालय ने दो दिन का पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिये। इसी संबन्ध में लाडनूं थाने से एएसआई रामनिवास मीणा ने भी आरोपी से गत दिनों गांव पदमपुरा मे हुई चोरी के बारे में पूछताछ की। आगे भी जल्दी ही क्षेत्र की और चोरियों का राज खुलने की संभावना नजर आती दिखाई दे रही है ।