उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम राहुल गोयल ने मंगलवार को सुजानगढ रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। डीआरएम राहुल गोयल ने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पानी की व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की। रेलवे के डीआरएम के सुजानगढ़ आगमन पर यातायात सेवा समिति द्वारा रेल सुविधायें बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जोधपुर सराय रोहिल्ला को हरिद्वार/देहरादून तक करने, सरायरोहिल्ला-जोधपुर को समय परिवर्तन कर जोधपुर से 6 बजे व सरायरोहिल्ला से 7 बजे चलाया जावे, ताकि अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियों से मिलान हो सके।
डेगाना-बीकानेर वाया रतनगढ़ सवारी गाड़ी चलाने, मेड़ता – चूरू डेमू ट्रैन को सादूलपूर तक चलाने, सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर हाथ रेहड़ी बढ़ाने, बुक स्टॉल शुरू करने, डिस्पले कोच प्लेट लगाने तथा हिसार-बांद्रा को चार दिन चलाने की अभिशंषा करने की मांग की गई। पार्षद पवन माहेश्वरी ने डीआरएम गोयल से हिसार-जोधपुर डेमू ट्रैन में डिब्बे बढ़ाने की मांग की, जिससे अपर्याप्त डिब्बों के कारण ट्रैन के कोच की छत पर बैठकर यात्रियों को सफर नहीं करना पड़े। जिस पर राहुल गोयल ने बताया कि शीघ्र ही डिब्बे बढाने की कार्यवाही की जाएगी। सुजानगढ रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाकर आदर्श स्टेशन के तहत रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, गणेश मण्डावरिया, नीलम कुमार गंगवाल, अजय चौरड़िया, नन्दलाल घासोलिया, विद्याप्रकाश बागरेचा ने डीआरएम गोयल का स्वागत किया। उसके बाद डीआरएम राहुल गोयल सालासर के लिए रवाना हुए । सालासर में राहुल गोयल ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की । सालासर में पुजारी परिवार के सदस्यो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।