बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हुई घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आज बुधवार को सुजानगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। विहिप के अध्यक्ष मूलचन्द सांखला ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में सालासर पदयात्रियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने तथा बालाजी की तस्वीर को खण्डित करने तथा प्रशासन द्वारा निर्दोष हिन्दू युवकों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करने के विरोध स्वरूप 28 अक्टूबर बुधवार को बाजार बंद का आह्वान किया गया है।
सांखला ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक द्वारा संघ के पदाधिकारी से मोबाइल वार्ता में अभद्र भाषा में बात करने का प्रकरण भी सामने आया है। एक ही समाज के लोगों पर कार्यवाही करने एवं तत्काल प्रशासन के सक्रिय नहीं होने के विरोध स्वरूप सुजानगढ़ हिन्दू समाज आक्रोशित है। सांखला ने बताया कि विहिप व बजरंगदल निर्दोष व्यक्तियों से मुकदमें वापस लेने तथा दोषियों पर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करने की मांग करता है।