सुजानगढ नगरपरिषद की बैठक में पार्षदों को सम्बोधित करते हुए सभापति सिकन्दर अली खिलजी

Sujangarh City Council

नवनिर्वाचित नगरपरिषद की पहली साधारण सभा की बैठक सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में एन लोहिया स्टेडियम में नगरपरिषद का भवन निर्माण को लेकर तैयार किया प्रस्ताव पर सदन में विपक्ष के सदस्यों ने अपनी अपनी राय जताते हुए परिषद को पुराने स्थान पर ही बनाने की सलाह दी । सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने प्रथम बैठक में सदन को सम्बोधित करते हुए सभी नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि शहर के विकास में सभी जन प्रतिनिधियों से सामूहिक प्रयास कर शहर का सौन्दर्यकरण करने एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। उन्होने कहा कि बिना भेद भाव से सुजानगढ का विकास करवाने का प्रयास किया जाएगाा। पार्षद एडवोकेट श्याम नारायण राठी ने इस मुददे पर चर्चा करते हुए सदन में प्रस्ताव रखा कि विकास न्याय सगंत होना चाहिए।

प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी ने कहा कि भवन बनाने का कोई नही विरोध कर रहा है भवन बनना ही चाहिए। पार्षद गणेश मण्डावरिया ने भू माफिया के सक्रिय होने तथा जगह- जगह अतिक्रमण होने की शिकायत के उप सभापति बाबूलाल कुलदीप व गणेश मांडवारिया के बीच तकरार हुई। जिस पर सभापति व विपक्ष के नेता ने हस्तक्षेप करते हुए दोनो को शांत किया। पार्षद पवन महेश्वरी ने चर्चा में शामिल होते नगरपरिषद एन के लोहिया स्टेडियम के दस्तावेज को देख कर नये भवन निर्माण फैसला करने का आग्रह किया। आयुक्त ने शहर में हाई मास्क लाईट लगाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभापति ने दो लाईटे सुजानगढ नगरपरिषद के द्वारा बस स्टेण्ड, गांधी चौक को में लगाने के बारे में जानकारी दी। विधायक कोटे से लाईटे लगाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में पार्षद लालचंद शर्मा, अमित मारोठिया, इकबाल खान, श्यामलाल गोयल, बरजीदेवी गुलेरिया, संगीतादेवी भारी, राजेन्द्र गिडिया, सहित पार्षद गण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here