पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री की 111 वीं जयन्ति पर राजकीय चिकित्सालय में शास्त्री दवा संग्रहण एवं वितरण योजना का शुभारम्भ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एन.के. प्रधान ने किया। मरूदेश संस्थान की पहल पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील वैद्य सभा के अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने की। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि इस योजना के अर्न्तगत चिकित्सकों के पास आने वाली सैम्पल्स की दवाईयों का संग्रहण कर उन्हे जरूरतमंदों में नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
इसके लिए संस्थान द्वारा दवाईयां इकट्ठी की जायेगी और चिकित्सालय के फार्मासिस्ट्स द्वारा उनकी छंटाई कर अलग कमरे में रखाया जायेगा। जिससे जरूरत पड़ने पर रोगियों को वितरित की जा सके। इस अवसर पर योजना प्रभारी डा. दिलीप सोनी ने कहा कि चिकित्सकों के पास सैम्पलिंग दवाईयां पड़ी-पड़ी अवधि पार हो जाती है, जिनका इस योजना के माध्यम से गरीब व्यक्ति को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डा. डी.आर. जाटोलिया, डा. मैनपालसिंह, डा. सदेश जादौन व राजेश गौड़ ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डा. हैदर अली, डा. पुरूषोतम करवा, किशोर सैन, रतनलाल सैन, मुकेश रावतानी, सुनील शिवराण, संदीप पारीक, नर्सिंग अधीक्षक छोटूराम आदि उपस्थित थे।