सुजानगढ पंचायत समिति के सरपंच संघ के सदस्यों ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के नाम एक ज्ञापन देकर 24 सुत्री मांग पत्र का निस्तारण करने की मांग की है। स्थानीय सरंपचों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम पंचायतों क ी विभिन्न व्यवाहारिकी कठिनाईयों के निराकरण के लिए राज्य सरकार का ध्यान आर्कषण करवाकर राजस्थान सरपंच संघ के चरणबद्ध आन्दोलन एंव प्रदेश स्तर पर आगामी दो नवबंर पर दिया जाना प्रस्तावित है।
सरपंचों ने सरकार से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, सरंपच सविता राठी, चंदा कुमारी, महेन्द्र डूकिया, सुनिता, हनुमानाराम, राजपाल कुल्हरी, सुमन देवी झुरिया, सुरेन्द्र राव, कमला, शेराराम, सुनिता भाटी, विश्वजीत सिंह, गिरधारी, गाोपालाराम, संतोष सींवर, मोतीलाल बावरी, पींकी कुमावत, सरिता, सांवरमल, रामदेवाराम जाट, करणाराम, अजित सिंह, भवानी सिंह, चम्पा कुमारी, उषा कंवर, भवानी सिंह सहित सरपंच गणों के हस्ताक्षर है।