बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज

sujangarh rape

स्थानीय पुलिस थाने में बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 07 अक्टूबर को वह डीडवाना पशु मेले में जाकर वापस आ रही थी, रात्री होने पर सुजानगढ़ में अपने भाई के घर पर रूक गई। रात्री 11 बजे मोतीराम, चांदाराम, फताराम पुत्रगण सादाराम, लालचन्द पुत्र चांदाराम, मंगताराम पुत्र मोतीराम, मोहिनी पत्नी मोतीराम, चिन्नी पत्नी चान्दाराम निवासीगण बेनीसर तहसील श्रीडूंगरगढ़ जिला बीकानेर गाड़ियों मेंं भरकर आये तथा लूटपाट व लज्जा भंग करने तथा बलात्कार करने के ईरादे से हाथों में तलवार व कुल्हाड़ियां लेकर आये और बलात्कार का प्रयास किया तथा गले से चांदी का सूत तोड़ लिया व पांच हजार रूपये छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here