राजस्थान फोटोग्राफिक एसोसियेशन द्वारा जयपुर में होने वाले राजस्थान फोटोफेस्ट 2015 के आयोजन में भाग लेने के शनिवार को दाग्यूरे फोटोग्राफिक एसोसियेशन ने बैठक का आयोजन मुनेन्द्रा एण्ड मुनेन्द्रा में किया गया। बैठक में फोटोफेस्ट के प्रतिनिधि राजकुमार ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया की फोटोग्राफर्स एवं फोटो प्रेमियो के लिए इस फोटोफेस्ट में फोटोग्राफी से जुड़े हुए हर पहलू की बारीकी से जानकारी दी जाएगी।
दाग्यूरे फोटोग्राफिक एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनलाल तोषनीवाल व मंत्री मदन प्रजापत, सगठंन मंत्री कमल प्रजापत व शिरू बिहानी ने सभी फोटोग्राफर्स व फोटो प्रेमियो को अधिक से अधिक संख्या में फोटोफेस्ट में आने क ा अनुरोध किया। एसोशियसन के संरक्षक भंवरलाल स्वामी व भंवरलाल सैन एवं मुनेन्द्रा जोशी ने बताया कि इस विश्वस्तरीय प्रदर्शनी से फोटोग्राफर्स को फोटोग्राफी से जुड़ी कईं आधुनिक जानकारियां प्राप्त होगी। जिससे फोटोग्राफर्स अपने व्यवसाय एवं कला में नई तकनीक का प्रयोग कर फोटोग्राफी व्यवसाय को नया आयाम दे सकेंगे।