कस्बे की एक महिला ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनीता जैन पत्नी राजेन्द्र पाटनी निवासी नया बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 16 अक्टूबर को उसके पास फोन आया कि आपका एटीएम कल बंद होने वाला है। आप अपने एटीएम का 16 डिजिट का नम्बर बतायें, मैने बता दिया। थोड़ी देर बाद ही मेरे खाते से चार बार में कुल 23,480 /- रूपये निकल गये। बैंक जाकर पता किया तो मालूम हुआ कि पे यु डॉट कॉम से ऑनलाईन शॉपिंग हो गई है। अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से अपने आपको एसबीआई का कर्मचारी बताकर रूपये निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।