मूर्तियों के विसर्जन के साथ नवरात्रा सम्पन्न

Navratri Festival,

नवरात्रा महोत्सव के समापन पर शहर के विभिन्न दूर्गा पूजा पाण्डालों से माता रानी की प्रतिमायें गाजे-बाजे के साथ विसर्जन के लिए रवाना हुई। वाल्मिकी बस्ती, भौजलाई चौराहा, सूर्य भगवान मन्दिर, हनुमान धोरा सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आयोजित दूर्गा पूजा महोत्सव के पाण्डालों से माता रानी का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विसर्जन स्थल पंहूचा। जहां पर माता रानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व डीजे की धुन पर नाचते हुए युवक-युवतियां मातारानी की प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा में चल रहे थे। वहीं महिलायें हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रही थी।

नवरात्रा के दौरान नौ दिनों तक माता रानी की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना करने के बाद गुरूवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नौ दिनों तक आयोजित दूर्गा पूजा महोत्सव में विभिन्न पाण्डालों के आयोजनों को सफल बनाने में सैंकड़ों कार्यकर्ता जुटे हुए थे। इसी प्रकार बाल्मिकी बस्ती में अटरेक्टिव मंच द्वारा आयोजित दूर्गा पूजा महोत्सव के अंतिम दिन के कार्यक्रम का भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश सदस्य इंजि. बाबूलाल तेजस्वी ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजकों गोविन्द तेजस्वी, रवि लाखन, अजय गोयल ने बाबूलाल तेजस्वी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमोद तेजस्वी, श्रवण तेजस्वी, आकाश लाखन, अजय बारवासा, सुभाष तेजस्वी, लक्ष्मीपत लाखन, सन्तोष बारवासा ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में पार्षद गणेश मण्डावरिया, इन्दू तेजस्वी, इंजि. विकास तेजस्वी, संजय बारवासा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार सूर्य भगवान मन्दिर के पीछे स्थित मोना कॉटेज में नवरात्रा के समापन पर माता रानी के दरबार में 56 भोग की झांकी सजाई गई। नौ वर्षों से लगातार आयोजित किये जा रहे इस आयोजन को सफल बनाने में पवन शर्मा, अनिल मारोठिया, गणेश शर्मा, मधुसूदन प्रजापत, दीपक बागड़ा, विष्णु माली, दीपिका शर्मा, दीपमाला शर्मा, नरेन्द्र बागड़ा, पिंकी प्रजापत आदि ने अपना योगदान दिया।

इसी प्रकार रेलवे स्टेशन के पीछे की बस्ती में पंचमुखी बालाजी मंदिर में दुर्गा महोत्सव में बुधवार रात्री को विशाल जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायक कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। गुरूवार को समापन समारोह में पं हनुमान प्रसाद, पं प्रहलाद लाटा ने मां के दरबार में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई पूर्णहुति के समापन किया गया। पंचमुखी बालाजी में चल रही दुर्गा महोत्सव के प्रवक्ता धनश्याम भाटी ने बताया कि अमित सोनी, रवि जोशी, मदन भाटी, निरंजन शर्मा, दिलीप प्रजापत, शेखर जोशी, जुगल किशोर शर्मा, अमित प्रजापत हिमांशु, दीपक, बाबुलाल, रामावतार, राहुल मोदी, दीपक स्वामी, श्याम सुन्दर, लोकेश, गोविन्द, प्रवीण सहित युवाओं ने मां के दरबार में दुर्गा महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here