नवरात्रा पर्व पर मदिंरो में हुए धार्मिक आयोजन

Navratri festival

नवरात्रा पर्व के पहले दिन मगंलवार रात्रि को मदिंरो में माता के दरबार में भीड़ देखने को मिली । वेंकटेश्वर मन्दिर के पिछे स्थित काली माता मदिंर में बुधवार को नवरात्रा के पहले दिन रात को भजन सध्ंया व दिल्ली के कलाकारो द्वारा गणेश वंदना से शुरूआत की मां कालका एवं हनुमान जी , पंचमुखी बालाजी ,नवदुर्गा रूप एवं राधाकृष्ण रासलीला सुदामा चरित्र , अगिन नृत्य ,महामण्डलेश्वर आरती सहित नो अन्य संजीव झांकिया निकाली गयी।

काली माता मदिंर आयोजक समिति के सदस्य सुभाष जोशी ने बताया भजन सम्राट रामा देवी ने दुर्गा महोत्सव पर मां के एक से एक बढ कर भजनो की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया । भजन कलाकार रमा कुमारी ने मां कालका के शानदार भजनो की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष तूनवाल ,चम्पालाल सैन ,अशोक प्रजापत ,रमेश बागड़ा ,दीपंचद बागडा सहित अन्य कार्यकतार्ओ ने सेवा दी। इसी प्रकार भोजलाई चोराहा स्थित करणी सेवा समिति के द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव पर को नो सजीव झाकींया दिखाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here