
प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास द्वारा एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित मेगा ट्रैड फेयर में एक छत के नीचे पूरा सामान उपलब्ध है। फेयर के महाप्रबन्धक गुरूजी हनुमानप्रसाद शर्मा एवं प्रबन्धक मुकेशसिंह परिहार ने बताया कि फेयर में लकड़ी के हैण्डीक्राफ्ट, ज्वैलरी, एक्यूप्रेशर, महिला सौंदर्य सामग्री, लुधियाना का रेडीमेड गारमेन्ट, पानीपत की हैण्डलूम, लाख, मेटल व शीप की चूड़ियां, क्रॉकरी, बच्चों के खिलौने, जोधपुर की आईसक्रीम, चाट बाजार, सहारनपुर का फर्नीचर सहित अनेक प्रकार का सामान उपलब्ध है। फेयर में मिक्की माऊस, हवाई झूलें, नाव, ब्रेक डांस सहित अनेक प्रकार के झूले भी उपलब्ध हैं। शुक्रवार को पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने भी आस-पास फेस्टीवल का अवलोकन करने के दौरान फेस्टीवल एवं समाचार पत्र की प्रशंसा की थी।