मनीष हरिजन हत्याकाण्ड में शामिल शार्प शूटर सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार

Manish Harijan murder

सुजानगढ पुलिस ने शनिवार को बडी कामयाबी हासिल करते हुए एक शार्प शुटर सहित दो युवको को अपहरण कर हत्या करने व डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। एएसपी बुगलाल मीणा ने बताया की सुजानगढ थानाधिकारी कुलदीप वालिया को मुखबीर से इतला मिली की एक बोलेरो गाडी में सवार पांच युवक रेलवे फाटक न.2 के पास किसी व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या व हाईवे पर पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात करने की योजना बना रहे है।

जिस पर थानाधिकारी कुलदीप वालिया मय जाप्ता सिविल वर्दी में मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिस को देखकर पांचो युवक रफुचक्कर हो गए। जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए ड्रीम लाईट सिनेमा हॉल के पास तीन युवकों को घेराबंदी कर दबोचा। जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार मनीष हत्यांकाड का मुख्य अभियुक्त व शार्प शुटर संदीप पुत्र रणजीत सिंह निवासी बुलन्दशहर यूपी, व लक्ष्मण पुत्र गणपतराम(28) निवासी पेरवडी थाना चितावा नागौर ,गणेश को मौके से गिरफ्तार किया है।

एएसपी मीणा ने बताया की शार्प शुटर संदीप के कब्जे से तलाशी के दौरान एक रिवाल्वर मिली जिसे जब्त कर लिया है। गिरफ्तार युवकों से प्रथम दृष्टतया पुछताछ करने पर सामने आया कि भागे गये युवक महेन्द्र निवासी बीदासर ,कैलाश जाट निवासी बीदासर है। पुलिस ने भागे गए युवकों की तलाश में अलग -अलग टीमें गठित कर भेजी गयी है। पुलिस ने इनके कब्जे से आरजे 10 यूए 0811 बोलेरो कार भी बरामद की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शार्प शूटर संदीप के खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में अनेक मामले दर्ज हैं, वहीं गणेश के खिलाफ सालासर थाने में भी एक मामला दर्ज है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here