युवक कांग्रेस के चूरू जिला अध्यक्ष डा. परमेन्द्र सिहाग के निर्देशानुसार शहर अध्यक्ष मुकुल मिश्रा ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है। मिश्रा ने अपनी कार्यकारिणी में इरफान खान को उपाध्यक्ष, दिनेश काछवाल को संगठन महासचिव, रोशन अली खिची, ललित सोनी, संदीप शर्मा, कुलदीप शेखावत, कृष्ण तंवर, सौरभ बगड़िया, अभिलाष छाबड़ा, गिरीश तोलानी, तनूज लाटा व सागरमल कड़ेल को महासचिव, साजिद पंवार व मनोज गुलेरिया प्रवक्ता, अभिषेक जांगीड़, राहुल सर्वा, हरिश राठौड़, संजय मण्डार, नरेन्द्र रिणवां, संजय सांखला, छोटूलाल सिंगाड़िया, उतम दाधीच, कपिल शर्मा, संयुक्त सेठी को सचिव, जितेन्द्र बागरेचा को मिडिया प्रभारी, रोहित कुचेरिया, राहूल बगड़िया को इलेक्ट्रीक मिडिया प्रभारी मनोनीत किया है।