स्थानीय थानमल सुराण अतिथि भवन में मंगलवार को सुजानगढ नागरिक परिषद कोलकाता के स्वर्ण जयन्ती समारोह पर विभिन्न क्षैत्रो की प्रतिभाओ का सम्मान हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट नवरतनमल सुराणा ने की एवम् मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री भवंरलाल मेघवाल थे। कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता क्षैत्रीय विधायक खेमाराम मेघवाल और विशिष्ट अतिथि सभापति सिकन्दर अली खिलजी परिषद के मंत्री भागीरथ चांडक मचस्थ थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर अतिथियो ने किया ।
इस अवसर पर मास्टर भंवरलाल ने कहा कि क्षैत्र के विकास में अगर प्रवासी लोग मिल जाए तो यहां का नक्षा ही बदल जाएगा । डन्होने विकास के लिए सभी वर्ग भेद मिटा कर समन्वय स्थापित कर सक्रियता से कार्य करने पर बला दिया । विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि वे सुजानगढ नागरिक परिषद से जुडे है और सदा हर कार्य में नि: स्वार्थ भाव से परिषद सहयोग देते आए है। विधायक मेघवाल ने परिषद् को पच्चास साल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए यंहा के विकास कार्यो के सम्बन्ध में बताया। नगरपरिषद के सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने नगर परिषद भवन बनाने की मांग की । परिषद के मंत्री भागीरथ चांडक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नवरत्नमल सुराणा ने परिषद की पच्चास बरस की यात्रा पर विस्तार डाला।