
स्थानीय पुलिस ने ताश पती पर दांव लगाकर जुआ खेलते 11 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआई रामनारायण ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चांद बास रोड़ स्थित एक खेत में ताश के पतों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए राजकुमार पुत्र भगवानसिंह गुर्जर, इकबाल पुत्र मो. सदीक, रफीक पुत्र सफी तेली, आरीफ पुत्र इशाक तेली, मनोज कुमार पुत्र केशरीचन्द, मो. हुसैन पुत्र गुलाम रसूल तेली, राकेश पुत्र भंवरलाल माली, मंगतूराम पुत्र गोपाल गुर्जर, असलम पुत्र मो. सदीक, अख्तर पुत्र असगर, मो. सलीम पुत्र जमालद्दीन को गिरफ्तार उनके कब्जे मोबाईल व 41,320 रूपये नगद बरामद किये।