गोपालपुरा रोड़ स्थित करणी माता मंदिर के पास एक खेत में गुरूवार दोपहर को अचानक आग लगने से खेत मालिक की फसल व खेत में लगी बाड़ जल गई। काश्तकारों ने आग की सुचना दमकल व पुलिसकर्मियो को दी। आग लगने के तीन घण्टे के बाद भी नगरपरिषद की दमकल नही पहुंचने पर निजी पानी टैंकरो से आग पर काबू पाया गया। श्रवण कुमार जाट ने बताया कि गोपालाराम बिजारणिंया के खेत में गुरूवार दोपहर को अचानक आग लग गई । जिसकी लपटें देखकर आस-पास की ढाणी के लोगों आग बुझाने के प्रयास किया गया। दो घंटे लगातार प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
किशनलाल जाट ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नही चला है। काश्तकार के खेत में फसलें बरबाद हो गई है। श्रवण कुमार का कहना है की नगरपरिषद को सुचना देने के बावजूद भी दमकल समय पर नही पहुंची, अगर समय पर पंहूचती तो फसल बर्बाद नही होती। इस मौके पर श्रवण कुमार, मोहनलाल, हसरांज, देवी सिंह, पीथाराम ज्याणी सहित अनेक लोगो ने ढाणियो से पानी लाकर आग बुझाई।